Education me internet ke mhatav

Education me internet Ka Mhatav

पहले के समय में शिक्षा का चलान बहुत कम था हर किसी के पास शिक्षा प्राप्त करने के साधन नहीं थे जिसे कुछ ही बच्चे शिक्षा प्राप्त कर पाते थे इंटरनेट आने से हर चीज में बदलाव आया है आज इंटरनेट ने दुनिया को बदल दिया है इंटरनेट की सहायता से दूर बठे व्यक्ति से आसानी से बात कर सकते है

Internet के दौर में शिक्षा की भूमिका

आज इंटरनेट की सहायता से बैंक से लेकर ऑनलाइन शॉपिंग घर पर ही कर सकते है इसके साथ रेल, हवाई जहाज और बस की बुकिंग कर सकता है जिस तरह इंटरनेट ने हर चीज में बदलाव किया है उसी तरह शिक्षा में भी बदलाव किया है
Internet के दौर में शिक्षा की भूमिका

इंटरनेट कैसे शिक्षा में मदद करता है
आज शिक्षा में नए बदलाव के कारण बच्चे को नई बुक खरीदनी पड़ती है जिसे बच्चो को पुरानी जानकारी नहीं मिल पाती है लेकिन इंटरनेट नयी पुरानी दोनों जानकारी उपलब्ध होती हैं।

ऑडियो बुक
आज के समय में बच्चे बाहरी बुक को लाजने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हर कोई बुक को ऑडियो में सुना सकता है  ऑडियो बुक को कहीं पर भी इंटरनेट से डाउनलोड कर सकता है और सुन सकता है

ई लर्निंग वेबसाइट
आज हर कोई इंटरनेट के मदद से घर बैठे कर ई लर्निंग वेबसाइट से शिक्षा प्राप्त कर सकता है इसे ऑनलाइन वीडियो को देखा या डाउनलोड कर के किसी भी समय देख सकते है
Internet के दौर में शिक्षा की भूमिका

इंटरनेट से ऑनलाइन परीक्षा
आज आप घर पर ही ऑनलाइन परीक्षा या रजिस्ट्रेशन कर सकते है जिसे आप को कही जाने की जरूरत भी नहीं होगी जिसे आप का समय भी बचेगा

इंटरनेट से जॉब
इंटरनेट की मदद से ऑनलाइन जॉब देख सकता है और कंपनी से बात भी कर सकता है आज ऑनलाइन भी काम कर सकते है